मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स को सात विकेट से हराकर महिला प्रीमियर लीग का पहला खिताब अपने नाम कर लिया. मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेले गए फाइनल मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स की कप्तान मेग लैनिंग ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया.
'जब मैं प्यार में पड़ा तब...', तलाक पर Shikhar Dhawan ने तोड़ी चुप्पी
मुंबई के गेंदबाजों ने उनका यह फैसला गलत साबित कर दिया. दिल्ली की पूरी टीम ने 20 ओवर में नौ विकेट पर 131 रन बनाए. टीम के लिए कप्तान लैनिंग ने 35 रनों की सर्वाधिक पारी खेली. मुंबई की तरफ से इस्सी वॉन्ग और हेली मैथ्यू ने 3-3 विकेट झटके.
इसके अलावा मेली केर को दो विकेट मिले. 132 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए मुंबई की शुरुआत अच्छी नहीं रही. हालांकि नेट सीवर ने एक छोर संभाले रखा और टीम के लिए 60 रनों की मैच जिताऊ पारी खेली. टीम की जीत में हरमनप्रीत कौर ने भी 37 रनों का अहम योगदान दिया.