दिल्ली कैपिटल्स ने विमेंस आईपीएल के पहले सीजन का आगाज धमाकेदार जीत के साथ किया है. एकतरफा मुकाबले में दिल्ली ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 60 रनों से हार का स्वाद चखाया.
दिल्ली से मिले 224 रनों के विशाल लक्ष्य के जवाब में आरसीबी की टीम 8 विकेट खोकर 163 रन ही बना सकी. कप्तान स्मृति मंधाना ने बैंगलोर की ओर से सर्वाधिक 35 रन जड़े, जबकि एलिसा पेरी ने 31 रनों का योगदान दिया.गेंदबाजी में दिल्ली की तरफ से तारा नॉरिस ने विमेंस आईपीएल का पहला पंजा खोलते हुए पांच विकेट झटके.
इससे पहले, टॉस गंवाने के बाद बैटिंग करने उतरी दिल्ली को शेफाली वर्मा और मेग लैनिंग ने तूफानी शुरुआत दी और पहले विकेट के लिए 162 रन जोड़े. शेफाली ने 84 तो लैनिंग ने 72 रन कूटे. वहीं, आखिरी ओवरों में मारिजाने कैप ने 17 गेंदों में 39 रन जड़ते हुए दिल्ली को 223 के विशाल टोटल तक पहुंचाया.