विमेंस आईपीएल के पहले सीजन का शेड्यूल जारी हो गया है. 4 मार्च से शुरू हो रहे टूर्नामेंट के पहले मैच में गुजरात जायंट्स की टक्कर मुंबई इंडियंस के साथ होगी. 23 दिन तक चलने वाले इस टूर्नामेंट में 20 लीग और दो प्लेऑफ समेत कुल 22 मैच खेले जाएंगे.
पहले सीजन में चार डबल हेडर मैच भी देखने को मिलेंगे. टूर्नामेंट के 11 मैच डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेले जाएंगे, जबकि अन्य 11 मुकाबलों की मेजबानी ब्रेबोर्न स्टेडियम करेगा.विमेंस आईपीएल के फर्स्ट सीजन का फाइनल मैच 26 मार्च को ब्रेबोन के मैदान पर खेला जाएगा.