गुजरात जायंट्स की कप्तान बेथ मूनी विमेंस आईपीएल 2023 से बाहर हो गईं हैं. टीम ने अपने ट्विटर हैंडल पर इस बात की जानकारी दी है. मूनी की जगह पर टीम की बागडोर भारतीय खिलाड़ी स्नेह राणा के हाथों में सौंप दी गई है.
टॉस हारकर कप्तान रोहित ने लगा दी है चौथे टेस्ट मैच में जीत पर मुहर! अब कैसे हार टाल पाएंगे कंगारू
मूनी को टूर्नामेंट के पहले ही मैच में एंकल इंजरी हुई थी, जिसके बाद वह अगले दो मैच नहीं खेली थीं. मूनी की जगह पर गुजरात ने साउथ अफ्रीका की सलामी बल्लेबाज लॉरा वॉल्वर्ट को बतौर रिप्लेसमेंट टीम में शामिल कर लिया है.