विमेंस आईपीएल के पहले ऑक्शन में भारतीय खिलाड़ियों पर जमकर पैसों की बरसात हुई.स्मृति मंधाना के लिए ऑक्शन में सबसे बड़ी बोली लगी, तो दीप्ति शर्मा और शेफाली वर्मा के लिए भी टीमों के बीच ऑक्शन टेबल पर जमकर लड़ाई देखने को मिली.आइए आपको बताते हैं कौन रहीं वो पांच भारतीय खिलाड़ी जिनके लिए लगी सबसे बड़ी बोली..
स्मृति मंधाना विमेंस आईपीएल ऑक्शन में बिकने वाली सबसे महंगी खिलाड़ी बनीं. मंधाना के लिए मुंबई और बैंगलोर के बीच जमकर लड़ाई देखने को मिली. हालांकि, आरसीबी टीम 3.4 करोड़ में मंधाना को अपनी टीम में शामिल करने में सफल रही.
भारतीय टीम की स्टार ऑलराउंडर दीप्ति ऑक्शन में बिकने वाली दूसरी सबसे महंगी भारतीय खिलाड़ी रहीं. दीप्ति को 2.6 करोड़ रुपये खर्च करते हुए यूपी वॉरियर्स ने अपनी टीम से जोड़ा.
पाकिस्तान के खिलाफ टी-20 वर्ल्ड कप में धांसू पारी खेलकर जीत दिलाने का फायदा जेमिमा रोड्रिग्स को ऑक्शन टेबल पर मिला. जेमिमा के लिए दिल्ली कैपिटल्स ने 2.2 करोड़ की बड़ी बोली लगाते हुए भारतीय बल्लेबाज को अपनी टीम में शामिल किया.
टी-20 फॉर्मेट की सबसे धाकड़ बल्लेबाज माने जाने वालीं शेफाली वर्मा पर भी जमकर पैसों की बरसात हुई. शेफाली के लिए दिल्ली कैपिटल्स ने लंबी लड़ाई लड़ने के बाद उनको 2 करोड़ रुपये में खरीदा. शेफाली की अगुवाई में भारत की अंडर 19 टीम ने हाल ही में वर्ल्ड कप के खिताब को अपने नाम किया था.
टी-20 वर्ल्ड कप के पहले ही मैच में अपने बल्ले से जलवा बिखेरने वालीं भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋचा घोष को 1.9 करोड़ रुपये खर्च करते हुए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने अपनी टीम में शामिल किया. वहीं, भारतीय ऑलराउंडर पूजा वस्त्राकर को मुंबई इंडियंस ने 1.9 करोड़ में खरीदा.