विमेंस आईपीएल 2023 के छठे मुकाबले में गुजरात जायंट्स ने हाई स्कोरिंग मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 11 रनों से हराया. गुजरात से मिले 202 रनों के विशाल लक्ष्य के जवाब में आरसीबी की टीम 6 विकेट खोकर 190 रन ही बना सकी.
टीम की ओर से सोफिया डिवाइन ने सर्वाधिक 66 रन बनाए, जबकि एलिसा पेरी ने 32 रनों का योगदान दिया.गेंदबाजी में एश्ले गार्डनर ने तीन विकेट अपने नाम किए.
इससे पहले सोफिया डंकले द्वारा खेली गई 28 गेंदों में 65 रनों की विस्फोटक पारी और हरलीन देओल के महत्वपूर्ण 67 रनों की बदौलत गुजरात ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 201 रन स्कोर बोर्ड पर लगाए.
डंकले ने ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए टूर्नामेंट का सबसे तेज अर्धशतक ठोका. उन्होंने अपनी फिफ्टी महज 18 गेंदों में पूरी की. गुजरात की यह सीजन की पहली जीत है, जबकि बैंगलोर को लगातार तीसरी हार का मुंह देखना पड़ा है.