पाकिस्तान के खिलाफ धमाकेदार पारी खेलकर जीत दिलाने का इनाम जेमिमा रोड्रिग्स को विमेंस आईपीएल ऑक्शन में भी मिला है. रोड्रिग्स को 2.2 करोड़ की बोली लगाते हुए दिल्ली कैपिटल्स ने अपने साथ जोड़ा है.
वहीं, भारतीय तेज गेंदबाज रेणुका सिंह को 1.5 करोड़ की बोली लगाकर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने खरीदा है. इंग्लिश ऑलराउंडर नैट सीवर पर भी जमकर पैसों की बरसात हुई और उनको मुंबई इंडियंस ने 3.2 करोड़ की बोली लगाते हुए अपनी टीम में शामिल किया.