मुंबई इंडियंस विमेंस आईपीएल 2023 के प्लेऑफ में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई है. एकतरफा मुकाबले में हरमनप्रीत एंड कंपनी ने गुजरात जायंट्स को 55 रनों से रौंदते हुए प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर ली है.
मुंबई से मिले 163 रनों के लक्ष्य के जवाब में गुजरात की टीम 9 विकेट खोकर महज 107 रन ही बना सकी. गेंदबाजी में मुंबई की ओर से नेट सीवर और हेली मैथ्यूज ने तीन-तीन विकेट अपने नाम किए.
इससे पहले टॉस गंवाकर बैटिंग करने उतरी मुंबई की टीम ने कप्तान हरमनप्रीत द्वारा खेली गई 30 गेंदों में 51 और यास्तिका भाटिया की 44 रनों की दमदार पारी के बूते 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 162 रन स्कोर बोर्ड पर लगाए.
हरमनप्रीत ने टूर्नामेंट में अपनी तीसरी और लगातार दूसरी फिफ्टी जमाई. मुंबई की टीम अबतक इस टूर्नामेंट में अजेय रही है और टीम ने सभी पांच मैचों में जीत का स्वाद चखा है.