विमेंस आईपीएल ऑक्शन की सबसे महंगी खिलाड़ी रहीं स्मृति मंधाना पहले सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की अगुवाई कर रही हैं. मंधाना को जब से आरसीबी ने साइन किया है तभी से उनकी तुलना विराट कोहली से की जा रही है. इस बीच, कोहली से हो रही तुलना को लेकर पहली बार स्मृति का बयान सामने आया है.
मंधाना का कहना है कि कोहली से उनकी तुलना करना सही नहीं है और विराट ने अपने करियर में जो हासिल किया है वो लाजवाब है.
मीडिया के साथ बातचीत करते हुए आरसीबी की कैप्टन ने कहा, 'मैं उम्मीद करती हूं कि काश मैं उस मुकाम तक पहुंच सकूं, लेकिन अभी मैं उनके आपसपास भी नहीं हूं. उन्होंने जो फ्रेंचाइजी के लिए हासिल किया है, मैं उस लेवल तक पहुंचने की कोशिश करूंगी'.