रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने विमेंस आईपीएल के पहले सीजन के लिए स्मृति मंधाना को अपना कप्तान नियुक्त किया है.मंधाना को आरसीबी ने ऑक्शन में 3.4 करोड़ की बड़ी बोली लगाते हुए टीम में शामिल किया था.
भारतीय उपकप्तान पहले ऑक्शन में बिकने वाली सबसे महंगी खिलाड़ी रहीं थीं.मंधाना को कप्तान बनाए जाने की जानकारी बैंगलोर ने अपने ट्विटर हैंडल पर दी है. विमेंस आईपीएल का आगाज 4 मार्च से होना है और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की भिड़ंत पहले मुकाबले में 5 मार्च को दिल्ली कैपिटल्स के साथ होगी.