10 चौके और चार गगनचुंबी छक्के, 45 गेंदों में खेली गई 84 रनों की विस्फोटक पारी. शेफाली वर्मा ने डीवाई पाटिल के मैदान पर बल्ले से ऐसी तबाही मचाई कि जिसने भी उनकी बल्लेबाजी को देखा वो भारतीय सलामी बल्लेबाज का फैन हो गया.
शेफाली ने शुरुआत से ही आक्रामक रुख अपनाया और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के मजबूत बॉलिंग अटैक से जमकर खिलवाड़ किया. दिल्ली कैपिटल्स की सलामी बल्लेबाज ने 31 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया.
शेफाली को मेग लैनिंग का भी भरपूर साथ मिला है और दोनों ने तूफानी अंदाज में खेलते हुए पहले विकेट के लिए महज 14.3 ओवर में 162 रन कूटे. लैनिंग ने भी 43 गेंदों में 72 रनों की शानदार पारी खेली.