अपनी कप्तानी में महिला अंडर 19 वर्ल्ड कप जिताने वालीं शेफाली वर्मा पर विमेंस आईपीएल ऑक्शन में जमकर पैसों की बरसात हुई. शेफाली को दिल्ली कैपिटल्स ने 2 करोड़ की बड़ी बोली लगाते हुए अपनी टीम में शामिल किया.
शेफाली को टी-20 फॉर्मेट बेहद रास आता है और वह इस फॉर्मेट में बल्ले से जमकर तहलका मचा सकती हैं. शेफाली ने अंडर 19 विश्व कप में खेले 7 मैचों में 193 के बेमिसाल स्ट्राइक रेट से 172 रन कूटे थे. शेफाली भारत के लए खेले 52 मैचों में 134 के स्ट्राइक रेट से 1,264 रन भी जड़ चुकी हैं.