रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खेमे में होली का जमकर जश्न मना. आरसीबी ने अपने ट्विटर हैंडल पर तस्वीरें शेयर की है, जिसमें एलिसा पेरी, कप्तान स्मृति मंधाना, हीथर नाइट समेत पूरी टीम होली के रंगों में रंगी नजर आ रही है.
आरसीबी की खिलाड़ी तस्वीरों में एक दूसरे के चेहरों पर रंग लगाती हुईं नजर आ रही हैं. हालांकि, बैंगलोर के लिए विमेंस आईपीएल का आगाज अबतक उम्मीद के मुताबिक नहीं रहा है और टीम को पहले दोनों मैचों में करारी हार झेलनी पड़ी है.