इंग्लैंड के बर्मिंघम में खेले जा रहे कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में विनेश फोगाट ने नया इतिहास कायम कर दिया है. विनेश कॉमनवेल्थ गेम्स में लगातार तीन गोल्ड मेडल जीतने वाली भारत की पहली महिला पहलवान बन गईं हैं. इसके साथ ही ओवरऑल वह राष्ट्रमंडल खेलों में लगातार तीन स्वर्ण जीतने वाली सुशील कुमार के बाद दूसरी भारतीय रेसलर भी हैं.
विनेश ने 53 किलोग्राम की कैटेगिरी में अपने तीन मुकाबले जीतने के साथ ही भारत की झोली में कुश्ती से चौथा गोल्ड मेडल डाला. आखिरी मुकाबले में विनेश ने श्रीलंका की पहलवान को चारों खाने चित किया और महज कुछ ही देर में मैच को खत्म कर दिया.