महिला पहलवानों के रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के चीफ बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ लगाए गए यौन शोषण के आरोप साबित नहीं हुए हैं जिसका दावा मीडिया रिपोर्ट्स में किया गया. PTI के मुताबिक इस मामले में कई सुनवाई के बावजूद भी महिला पहलवान अपने आरोपों को साबित करने में नाकाम रहीं.
महिला पहलवानों के प्रदर्शन के बाद इस मामले में एमसी मैरी कॉम की अगुवाई में पांच सदस्यीय समिति का गठन किया गया था जिसने खेल मंत्रालय को अपनी रिपोर्ट सौंप दी है. रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि पहलवान विनेश फोगाट और साक्षी मलिक ने जांच पैनल को अपने लिखित हलफनामे में गलत जानकारी दी थी.