योग गुरू बाबा रामदेव ने WFI चीफ बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी की मांग की है. ABP की रिपोर्ट के मुताबिक रामदेव ने कहा कि कुश्ती संघ के अध्यक्ष पर लगे यौन उत्पीड़न के आरोप बेहद गंभीर है और इसलिए उनको तुरंत गिरफ्तार किया जाना चाहिए.
MI vs GT: इशान किशन को आंख पर लगी गंभीर चोट, दूसरे खिलाड़ी को करनी पड़ी कीपिंग
रामदेव ने ये भी कहा कि WFI चीफ पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगना बहुत ही शर्मनाक है और ऐसे लोगों को जल्द गिरफ्तार करके सलाखों के पीछे भेज देना चाहिए. रामदेव ने बृजभूषण के आरोपों की भी निंदा की और कहा कि वो रोज बहन-बेटियों के लिए बकवास करते हैं जो एक पाप की श्रेणी में आता है.