प्रदर्शन खत्म करने की ख़बरों के बीच पहलवान साक्षी मलिक और बजरंग पूनिया ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक बयान जारी किया है. ट्विटर पर शेयर की गई वीडियो में पूनिया ने कहा कि बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ वो अपना पूरा जीवन दांव पर लगाकर ये लड़ाई लड़ रहे हैं. वहीं साक्षी मलिक ने ट्वीट किया कि अगर नौकरी इंसाफ़ के रास्ते में बाधा बनती दिखी तो उसको त्यागने में हम दस सेकेंड का वक्त भी नहीं लगाएँगे.
WTC Final: भारतीय गेंदबाजों को हल्के में लेने के मूड में नहीं हैं स्टीव स्मिथ, कह डाली बड़ी बात
नौकरी का डर मत दिखाइए. दरअसल, ऐसी ख़बरें थीं की पहलवान साक्षी मलिक ने खुद को प्रदर्शन से अलग कर लिया है और बजरंग पूनिया और विनेश फोगाट भी जल्द ही खुद को अलग कर लेंगे. हालांकि, साक्षी मलिक ने इन अफवाहों को खारिज कर दिया. मालूम हो कि विनेश फोगाट, साक्षी मलिक और बजरंग पूनिया बीते हफ्ते रेलवे में अपनी नौकरी पर वापस लौट गए. गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात के बाद पहलवानों ने ये फैसला किया.