दिल्ली के जंतर-मंतर पर पहलवानों का प्रदर्शन जारी है. पहलवानों की सरकार से मांग है कि भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह पर जल्दी कार्रवाई की जाए. अब इस पूरे मामले में बृजभूषण शरण सिंह का बयान सामने आया है.
Wrestlers Protest: पहलवानों ने कहा- हम बृजभूषण को जेल में देखना चाहते हैं
उन्होंने अपनी बात रखते हुए कहा है कि वे सुप्रीम कोर्ट के फैसले से खुश हैं.बृजभूषण शरण सिंह ने कहा मुझे न्यायपालिका पर पूरा भरोसा है. उन्होंने इस बात का भी आश्वासन दिया कि वह दिल्ली पुलिस को सहयोग करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं.
जब बृजभूषण से इस पर सवाल पूछा गया कि आप पर दिल्ली पुलिस द्वारा कार्यवाही की जाएगी तो इसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि मुझे दिल्ली पुलिस की कार्यवाही पर भी पूरा भरोसा है.