Wrestlers Protest: कॉमनवेल्थ गेम्स (CWG) में स्वर्ण पदक विजेता नरसिंह यादव (Narsingh Yadav) ने कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष और बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह (Brij Bhushan Sharan Singh) का समर्थन किया है. उन्होंने कहा कि अध्यक्ष जी ने कुछ गलत नहीं किया है, नरसिंह का मानना है कि बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ साजिश हो रही है.
ये भी पढ़ें: बृजभूषण सिंह झुकने को तैयार नहीं, बोले- 'मैं मुंह खोल दूंगा तो सुनामी आ जाएगी'
उन्होंने कहा कि हरियाणा की हर ट्रेनिंग कैंप में पक्षपात होता है. बृजभूषण शरण सिंह जी इसके खिलाफ थे. बृजभूषण जी के आने के बाद से चीजें बदली हैं. हरियाणा के अलावा अन्य राज्यों के खिलाड़ियों को भी नेशनल खेलने और ओलम्पिक में जाने का मौका मिला है. इसीलिए ये सब हो रहा है. आजतक से बातचीत में नरसिंह यादव ने कहा कि एक समय जैसे मेरे साथ साजिश की गई थी, ठीक वैसी ही साजिश बृजभूषण के साथ की जा रही है.