पहलवानों ने भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ विरोध के दूसरे दिन, खेल मंत्रालय के अधिकारियों के साथ बैठक की. लेकिन बैठक के बाद भी प्रदर्शनकारी संतुष्ट नहीं दिखाई दिए. बैठक के बाद धरने पर बैठे खिलाड़ियों ने WFI अध्यक्ष पर और भी कई संगीन आरोप लगाए.
विनेश ने कहा,'हमारे साथ 5-6 महिला पहलवान हैं जिन्होंने इन शोषण का सामना किया है और हमारे पास इसे साबित करने के सबूत हैं. हमें सरकार से कोई संतोषजनक प्रतिक्रिया नहीं मिली है. हम सुनिश्चित करेंगे कि बृजभूषण सिंह इस्तीफा दें और उन्हें जेल हो, हम केस दर्ज कराएंगे.'
बर्मिंघम 2022 की गोल्ड मेडलिस्ट ने आगे कहा,'हम देश के प्रधानमंत्री से उम्मीद कर रहे हैं कि हमें इतना मजबूर न किया जाए कि हमें ये काला दिन देखना पड़ जाए. ये कुश्ती की लड़कियां नहीं हैं सिर्फ. हिंदुस्तान की बेटियां हैं. हम अध्यक्ष जी का इस्तीफा लेकर ही रहेंगे. अगर हमें और उकसाया गया तो उन्हें जेल में भी डलवाएंगे.'
28 वर्षीय महिला पहलवान ने कहा,'जब शोषण होता है तो एक कमरे के अंदर होता है वहां कैमरे नहीं लगाए जाते. कैमरे ही लगाए जाते तो कब का ये लड़कियां बोल देती. कैमरे की रिकॉर्डिंग निकाल लाते. यहां पर जो बैठी हैं इनमें से ही वह लड़कियां हैं.'
इसके अलावा विनेश ने पूरी रेसलिंग फेडरेशन को भंग करके एक नया संगठन बनाने की भी बात कही.
इसके साथ ही बजरंग पूनिया ने कहा कि इस मुद्दे का कोई निष्कर्ष नहीं निकलने पर वो कल प्राथमिकी भी दर्ज कराएंगे.