जंतर-मंतर (Jantar Mantar) पर धरने वाली जगह को खाली कराने के बाद दिल्ली पुलिस ने बयान दिया है. प्रेस से बात करते हुए दिल्ली पुलिस के पीआरओ सुमन नलवा ने कहा पहलवानों को कार्यक्रम स्थल पर लौटने की अनुमति नहीं दी जाएगी. आगे नलवा ने कहा कि पहलवान 38 दिनों तक वहां थे, हमने उन्हें बहुत सारी सुविधाएं दीं. हमने उन्हें जनरेटर, पानी और कई और आवश्यक सामान दिए.
ये भी देखें: CM केजरीवाल ने LG पर साधा निशाना, कहा- 'साहब कुछ कीजिए..आपकी जिम्मेदारी है'
दिल्ली पुलिस के मुताबिक पहलवानों को ऐसे महत्वपूर्ण दिन पर मार्च करने की अनुमति नहीं दी, जब संसद का उद्घाटन किया जा रहा था. इसलिए कोई भी पुलिस एजेंसी इतनी बड़ी जगह के पास इस तरह के विरोध प्रदर्शन की अनुमति नहीं दे सकती है. पुलिस के मुताबिक पहलवानों को अलग स्थान पर विरोध प्रदर्शन करने की अनुमति दी जा सकती है, लेकिन उन्हें जंतर मंतर पर वापस जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी.
आपको बता दें कि पुलिस ने बजरंग पुनिया, साक्षी मलिक और विनेश फोगाट के खिलाफ धारा 188,353 के तहत रिपोर्ट दर्ज की है.
ये भी देखें: सांप के डसने से बच्ची की मौत, मां शव को गोद में लेकर 6 किलोमीटर पैदल चली