खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने बृजभूषण शरण सिंह मामले में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि जहां तक खिलाड़ियों के मांगों का सवाल है, मैं यही कहूंगा कि निष्पक्ष चुनाव की बात कही थी, IOA वो भी करवाने वाला है... एक कमेटी के गठन की बात थी वो भी कर दी गई है. ठाकुर ने कहा कि दिल्ली पुलिस ने FIR भी दर्ज कर दी और दिल्ली पुलिस निष्पक्ष जांच कर रही है. उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने अपना निर्णय दे दिया है और अब मेरा खिलाड़ियों से अनुरोध है कि जांच पूरी होने दें.
मालूम हो कि गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट ने पहलवानों के यौन शोषण वाले मामले में आगे की सुनवाई ना करने का फैसला किया था. टॉप कोर्ट ने कहा था कि पहलवानों की याचिका का उद्देश्य पूरा हो गया है क्योंकि इस मामले में बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ FIR दर्ज कर ली गई है साथ ही महिला पहलवानों को सुरक्षा प्रदान कर दी गई है.
हालांकि, सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद पहलवानों ने कहा था कि उनकी लड़ाई अभी खत्म नहीं हुई है और वो हाईकोर्ट या मजिस्ट्रेट कोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगे. पहलवानों ने कहा था कि इस संबंध में वो अपनी लीगल टीम से बातचीत के बाद ही कोई कदम उठाएंगे.