कुश्ती महासंघ (WFI)के खिलाफ पहलवानों (Wrestlers)के आरोपों पर खेल मंत्रालय ने बडा एक्शन लिया है. एक दिन पहले ओलंपिक महासंघ (IOA) ने सात सदस्यीय जांच कमेटी बनाने का फैसला लिया था, उसके बाद खेल मंत्रालय ने भी एक निगरानी समिति से जांच कराने का निर्णय लिया है. शनिवार को खेल मंत्रालय ने WFI के असिस्टेंट सेक्रेटरी विनोद तोमर को सस्पेंड कर दिया है और रैंकिग टूर्नामेंट को भी रद्द करने का आदेश दिया है.
Wrestlers Protest: IOA का बड़ा फैसला, WFI चीफ बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ जांच करेगी कमेटी
माना जा रहा है कि ये एक्शन आने वाले दिनों में WFI अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह ( Brij Bhushan Sharan Singh) की मुश्किलें बढ़ाएंगी. आपको बता दें कि एक दिन पहले ही मंत्रालय ने महासंघ को खास हिदायत भी दी थी.