भारतीय ओलंपिक संघ की प्रमुख और महान धावक पीटी उषा ने पहलवानों के प्रदर्शन पर निशाना साधा है. पीटी उषा ने कहा कि पहलवानों का सड़कों पर प्रदर्शन करना अनुशासनहीनता के बराबर हैं. इसके साथ ही वो बोलीं की सड़कों पर प्रदर्शन से भारत की छवि खराब हो रही है.
पीटी उषा के इस बयान पर पहलवान बजरंग पूनिया ने भी पलटवार करते हुए कहा कि हमें IOA की अध्यक्ष से ऐसी कठोर प्रतिक्रिया की उम्मीद नहीं थी बल्कि हम तो सोच रहे थे कि वो हमारे इस प्रदर्शन को समर्थन देंगी.