WFI के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ यौन उत्पीड़न का आरोप लगाने वाली नाबालिग महिला पहलवान ने मजिस्ट्रेट के सामने अपना बयान दर्ज करा दिया है. इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली पुलिस के सीनियर ऑफिसर ने जानकारी दी कि नाबालिग शिकायतकर्ता ने बुधवार यानी की 10 मई को मजिस्ट्रेट के सामने अपना बयान दर्ज कराया.
वर्ल्ड चैंपियनशिप में भारतीय मुक्केबाजों ने रचा इतिहास, पहली बार तीन मेडल किए सुनिश्चित
रिपोर्ट्स की मानें तो नाबालिग शिकायतकर्ता के साथ उस टूर्नामेंट के दौरान यौन शोषण हुआ जिस समय वहां बृजभूषण शरण सिंह मौजूद था. नाबालिग शिकायतकर्ता का बयान CRPC की धारा 164 के तहत दर्ज किया गया. माना जा रहा है कि अब जल्द ही दिल्ली पुलिस भी पीड़ित महिला पहलवानों के बयान दर्ज करेगी.
ख़बर है कि दिल्ली पुलिस ने इस मामले से जुड़े 15 गवाहों के बयानों को भी दर्ज किया है और बॉक्सर मैरीकॉम की अध्यक्षता में गठित ओवरसाइट कमेटी की रिपोर्ट भी मांगी है. बता दें कि पहलवानों ने पीड़ितों के बयान 164 के तहत दर्ज कराने की अपील की थी और इस संबंध में राउज एवेन्यू कोर्ट में भी याचिका दायर की गई थी.
बता दें कि दिल्ली के जंतर-मंतर पर पहलवान WFI के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी की मांग को लेकर धरने पर बैठे हैं. पहलवानों ने कहा कि जबतक बृजभूषण के खिलाफ कोई ठोस कदम नहीं उठाया जाएगा, उनकी लड़ाई जारी रहेगी.