WFI चीफ बृजभूषण शरण सिंह मामले में गठित निगरानी समिति की सदस्य राधिका श्रीमन ने बबीता फोगाट के उन सभी आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया है जिसमें उन्होंने कहा था कि रिपोर्ट को पढ़ने से पहले ही उनके हाथ से उसे छीन लिया गया. न्यूज़ एजेंसी PTI के मुताबिक राधिका ने बबीता के सभी आरोपों को हास्यास्पद बताते हुए कहा कि मैं ऐसा क्यों करूंगी?
राधिका श्रीमन ने आरोपों को बेबुनियाद बताते हुए कहा कि वास्तव में बबीता फोगाट ने रिपोर्ट को चार-पांच बार पढ़ा और वो सभी निष्कर्षों से सहमत हुईं. श्रीमन बोलीं कि रिपोर्ट में जो कुछ भी लिखा था उसका एक-एक शब्द उसे समझाया गया था.