पहलवानों के भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ लगाए यौन शोषण के आरोपों पर सुप्रीम कोर्ट में 28 अप्रैल को सुनवाई होगी. टॉप कोर्ट ने इस मामले पर संज्ञान लेने के साथ ही दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी कर स्टेटस रिपोर्ट मांगी है. अदालत ने आदेश दिया कि इस मामले में पीड़ितों की पहचान की रक्षा करते हुए उनके नामों का खुलासा ना किया जाए.
कोर्ट ने ये भी कहा कि निरीक्षण समिति की रिपोर्ट सीलबंद लिफाफे में ही प्रस्तुत हो. बता दें कि भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ FIR दर्ज ना होने के चलते सात पहलवानों के ग्रुप ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था और याचिका दायर की थी.