WFI चीफ बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी की मांग कर रहे पहलवानों ने शनिवार रात गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ये मुलाकात अमित शाह के आवास पर करीब डेढ़ घंटे चली जिसमें शाह ने पहलवानों को बिना किसी भेदभाव के पूरी जांच का भरोसा दिया है. पहलवान साक्षी मलिक की मां सुदेश मलिक ने अमर उजाला को बताया कि इस मुलाकात के दौरान शाह बोले कि सभी पहलवान जोश नहीं बल्कि समझदारी से काम लें.
Rinku Singh In Maldives: मालदीव में छुट्टियां मनाने पहुंचे रिंकू सिंह, शेयर की तस्वीरें
शाह ने ये भी आश्वासन दिया कि किसी भी पहलवानों के खिलाफ कोई भी कार्रवाई नहीं की जाएगी और उनके तमाम आरोपों पर किसी भी तरह की कार्रवाई कानूनी प्रक्रिया के तहत ही होगी. मिली जानकारी के मुताबिक शाह ने ये भी कहा कि कानून अपना काम करेगा और क्या उसे अपना काम करने का समय नहीं मिलना चाहिए ? मालूम हो कि धरना दे रहे पहलवानों ने गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात का समय मांगा था.