FIR होने के बाद WFI अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मैं इस्तीफा देने के लिए तैयार हूं लेकिन अपराधी बनकर नहीं. बृजभूषण बोले कि मेरे खिलाफ एक साजिश के तहत ये सब किया जा रहा है जिसमें कांग्रेस और एक उद्योगपति का हाथ है. बृजभूषण ने आरोप लगाते हुए कहा कि धरने पर बैठा खिलाड़ी किसी भी लड़की का इंतजाम करने को कह रहा था ताकि मुझे फंसाया जा सके.
वो बोले कि मुझे ये समझ नहीं आता कि एक ही परिवार और अखाड़े के लोग धरने पर क्यों बैठे हैं जबकि पूरे देश के खिलाड़ियों ने मेरे खिलाफ कुछ नहीं कहा...प्लेयर्स मेरे साथ फोटो क्यों लेते थे जबकि मैं कहता था कि आज तुम खिंचा रहे हो और कल मेरे खिलाफ कोई आरोप लगा दोगे...
जिस जांच कमेटी की रिपोर्ट को चैलेंज किया जा रहा है, उसमें उनका भी एक नुमाइंदा शामिल था. बृजभूषण ने कहा कि मुझे सुप्रीम कोर्ट और जांच एजेंसियों पर पूरा भरोसा है, सभी को जांच पूरी होने का इंतजार करना चाहिए.