जंतर-मंतर पर दिल्ली पुलिस के साथ हुई झड़प के बाद पहलवान बजरंग पूनिया ने कहा कि वो अपने मेडल भारत सरकार को वापस कर देंगे. पूनिया बोले कि अगर मेडल का सम्मान ऐसा ही है तो हम इस मेडल का क्या करेंगे.
इससे अच्छा तो हम मामूली जिंदगी जी लेंगे और हमने जो मेडल जीते हैं उसे हम भारत सरकार को वापस कर देंगे. पूनिया ने कहा कि धक्का-मुक्की और गाली गलौज के समय पुलिस को नहीं दिखता की ये पद्म श्री हैं, उन्होंने इस सम्मान की लाज नहीं रखी.