WFI चीफ बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी की मांग कर रहे पहलवानों ने अब संसद की तरफ कूच करने का फैसला किया है. रविवार को हुई खाप पंचायत ने फैसला किया है कि WFI चीफ बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी की मांग को लेकर धरने पर बैठी महिला पहलवानों का समर्थन कर रही महिलाएं 28 मई को संसद भवन के सामने एक पंचायत करेंगी. अहम ये है कि इसी दिन पीएम नरेंद्र मोदी देश के नए संसद भवन का उद्घाटन करेंगे.
IPL 2023: फ्लावर नहीं फायर है CSK... क्रिकेट एक्सपर्ट्स के प्रेडिक्शन पर ड्वेन ब्रावो ने कसा तंज
संसद भवन के सामने होने वाली इस महापंचायत में 28 मई को महिलाओं के अलावा खाप और किसान नेता भी शिरकत करेंगे. वहीं 23 मई को जंतर-मंतर से इंडिया गेट तक कैंडल मार्च निकालने की भी बात कही गई है. रविवार को हुई खाप पंचायत ने ये भी निर्णय लिया कि जब भी खिलाड़ियों की कमेटी कॉल करेगी, सभी खाप उसका समर्थन करेंगी और 5 घंटे के अंदर दिल्ली पहुंचेंगी.