जंतर-मंतर पर धरना दे रहे पहलवान बजरंग पूनिया ने आरोप लगाया कि उनके फोन नंबरों को ट्रैक किया जा रहा है. पत्रकारों से बातचीत में बजरंग ने कहा कि हमारे साथ ऐसा व्यवहार हो रहा है जैसे हमने कोई गुनाह किया है. इसके साथ ही बजरंग ने ये भी कहा कि हमारे संपर्क में जो भी लोग हैं, उनके फोन भी ट्रैक हो रहे हैं. मालूम हो कि गुरुवार को पहलवानों ने WFI अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ विरोध प्रदर्शन में ब्लैक डे मनाया और इस दौरान वो सिर और हाथों पर काली पट्टी पहने दिखे.
Wrestlers Protest: जंतर-मंतर पर पहलवान मना रहे 'ब्लैक डे', लोगों से की ये अपील
मालूम हो कि WFI के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ पहलवानों ने यौन शोषण के आरोप लगाए हैं. आरोप लगाने वाली सात महिला पहलावनों में एक नाबालिग भी शामिल हैं जिसने बुधवार को मजिस्ट्रेट के सामने अपना बयान दर्ज कराया है. जंतर-मंतर पर धरना दे रहे पहलवानों ने कहा कि जबतक बृजभूषण शरण सिंह को गिरफ्तार नहीं किया जाएगा, उनकी लड़ाई जारी रहेगी.