जंतर-मंतर पर धरने पर बैठे पहलवानों को अब पूर्व भारतीय क्रिकेटर्स का भी सपोर्ट मिल रहा है. इसी कड़ी में पूर्व भारतीय कप्तान कपिल देव ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर पहलवानों की तस्वीर शेयर कर पूछा कि क्या कभी इन्हें न्याय मिलेगा? पूर्व गेंदबाज और आप सांसद हरभजन सिंह ने भी ट्वीट किया कि साक्षी, विनेश भारत की शान हैं. मैं एक खिलाड़ी के तौर पर देश का गौरव रहे खिलाड़ियों के सड़कों पर प्रदर्शन करने से दुखी हूं.
मेरी प्रार्थना है कि इन्हें न्याय मिले. वहीं इरफान पठान ने ट्वीट किया कि भारतीय एथलीट्स हमेशा हमारा गौरव होते हैं, सिर्फ मेडल प्राप्त करने के दौरान ही नहीं. मालूम हो कि इससे पहले विनेश ने क्रिकेटर्स से सपोर्ट ना मिलने पर नाराजगी जताई थी.