दिग्गज पहलवान बजरंग पुनिया ने मंगलवार को दावा किया कि भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह द्वारा कथित तौर पर यौन शोषण का शिकार हुई एक नाबालिग सहित 7 महिला पहलवानों को पुलिस शिकायत वापस लेने के लिए मजबूर किया जा रहा है.
बजरंग बोले कि मुझे नहीं पता कि ऐसा कैसे हुआ लेकिन जिन लड़कियों ने शिकायत की है उन पर दबाव बनाया जा रहा है. WFI के अधिकारी उनके घर जा रहे हैं और पैसे की पेशकश कर रहे हैं. अगर उन बच्चियों को कुछ हुआ तो पुलिस और सरकार जिम्मेदार होगी. पूनिया बोले कि अगर हमें जरूरत पड़ी तो जो लोग घर पर दबाव बनाने के लिए गए हैं उनके नाम मीडिया के आगे भी लेंगे.
वहीं रेसलर साक्षी मलिक ने भी आरोप लगाते हुए कहा कि बबीता ने खुद आज आकर बताया कि मुझसे जबरदस्ती साइन कराए गए और हाथ से रिपोर्ट छीन ली और पढ़ने भी नहीं दी, किस पर यकीन करें...आपके परिवार के लोग हैं, आपको क्यों पढ़ाएं हम रिपोर्ट तो फिर परिवार के लोग हैं तो कमेटी में उनको ऐड क्यों किया गया. कमेटी में इतना आपस में लोग सहमत नहीं थे तो वो रिपोर्ट सब्मिट करने का भी कोई तुक नहीं बनता.