Wrestlers vs WFI: रेसलर्स बनाम फेडरेशन की लड़ाई चरम पर है. ऐसे में केंद्रीय खेल मंत्रालय ने भारतीय कुश्ती महासंघ के आगामी 7 मई के चुनावों को रद्द कर दिया है. इससे पहले दिन में प्रदर्शनकारी पहलवानों ने WFI के पूर्व प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग को लेकर सुप्रीम कोर्ट का रुख किया था.
और अब मंत्रालय ने अपनी घोषणा में भारतीय ओलंपिक संघ से एक तटस्थ तदर्थ समिति बनाने का अनुरोध किया है जो अपने गठन के 45 दिनों के भीतर नए सिरे से चुनाव कराएगा. इसका मतलब है कि भारतीय कुश्ती महासंघ को भंग कर दिया गया है. चुनाव होने तक IOA की अस्थायी समिति संघ के दिन-प्रतिदिन के कामकाज को संभालेगी.
मंत्रालय ने यह भी पुष्टि की है कि निरीक्षण समिति के निष्कर्षों की वर्तमान में जांच की जा रही है, लेकिन ध्यान दिया जाना चाहिए कि यौन उत्पीड़न निवारण अधिनियम के तहत आंतरिक शिकायत समिति का अभाव है. जबकि रिपोर्ट के पूर्ण निष्कर्षों को सार्वजनिक नहीं किया गया है, मंत्रालय ने पुष्टि की कि फेडरेशन और पहलवानों के बीच अधिक पारदर्शिता और संचार की आवश्यकता है.