साक्षी मलिक, विनेश फोगट और बजरंग पुनिया के नेतृत्व में भारतीय पहलवान जंतर मंतर पर वापस आ गए हैं. रियो ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता साक्षी मलिक ने मीडिया से बातचीत में कहा कि सात महिला पहलवानों ने कनॉट प्लेस पुलिस थाने में महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण के खिलाफ यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है.
मीडिया से मुखातिब होते हुए मलिक ने ये भी कहा कि शिकायत के आधार पर एफआईआर अभी तक प्रस्तुत नहीं की गई है. पहलवानों ने कहा कि वे निराश हैं कि इस मामले पर सरकारी पैनल की रिपोर्ट अभी तक सार्वजनिक नहीं की गई है.
Wrestlers vs WFI president: Bajrang, Sakshi और Vinesh के साथ कई पहलवान वापस धरने पर बैठे
वहीं बजरंग पुनिया ने कहा, 'खिलाड़ियों की कहा सुनी जा रही है. अभी एफआईआर केस के लिए हमनें कंप्लेन डाल दी है एफआईआर हो जाएगी. पहले बोल रहे थे हम एफआईआर नहीं डाल रहे हैं जब 7 लड़िकयों ने एफआईआर डाल दी है उसके बाद भी कुछ नहीं हो रहा है. जब तक अरेस्ट नहीं होते तबतक हम यही रहेंगे.'