विवादों में चल रहे 'भारतीय कुश्ती संघ' की रविवार को अयोध्या में होने वाली आपात महापरिषद की बैठक रद्द (WFI Emergency General Council Meeting Called Off) कर दी गई है. गौरतलब है कि इस बैठक में कुश्ती संघ पर लगे आरोपों सहित कई मामलों पर चर्चा होनी थी. कुश्ती संघ ने अगले चार सप्ताह के लिए मीटिंग रद्द कर दी है.
बता दें कि पहलवानों (Wrestlers Protest) ने भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष और बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह (WFI president Brij Bhushan Sharan Singh) पर मनमाने तरीके से संघ चलाने और महिला खिलाड़ियों का यौन शोषण करने के आरोप लगाए थे, जिसके बाद उन्हें जांच पूरी होने तक कुश्ती संघ से दूर रहने को कहा गया है.
यहां भी क्लिक करें: Wrestlers Protest: पहलवानों के आरोपों पर खेल मंत्रालय ने लिया एक्शन, WFI के कामकाज पर लगाई रोक