पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव वॉ ने WTC फाइनल में भारत की प्लेइंग 11 से अश्विन को बाहर करने को बड़ी गलती बताया है. वॉ ने कहा कि मुझे लगता है कि भारत ने गलत पक्ष चुना क्योंकि स्पिन इस मैच में एक बड़ा रोल अदा कर सकती थी.
WTC Final 2023: चेतेश्वर पुजारा के आउट होने के तरीके पर भड़के पूर्व भारतीय कोच रवि शास्त्री
वॉ ने कहा कि अश्विन की गेंदबाजी तो छोड़िए बल्कि मैं उन्हें उनकी बैटिंग के लिए प्लेइंग 11 में जगह देता. वो बोले कि मुझे विश्वास नहीं हो रहा कि इतने बड़े मुकाबले में अश्विन टीम का हिस्सा नहीं हैं क्योंकि उनके नाम पांच टेस्ट सेंचुरी भी हैं और उनका बाहर होना बहुत ही अजीब है.