टीम इंडिया के घावों पर नमक छिड़कने का काम हुआ है. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के हाथों 209 रनों से करारी शिकस्त झेलने के बाद अब स्लो ओवर रेट के चलते भारत के खिलाड़ियों पर मैच फीस का 100% जुर्माना लगाया गया है.
इन टीमों ने तोड़ा है टीम इंडिया का सपना, पिछले 10 सालों से हाथ लगी है सिर्फ निराशा
इस बीच, शुभमन गिल के लिए पीड़ा और अधिक बढ़ गई क्योंकि अंपायर के फैसले की आलोचना करने के चलते उन्हें 100% जुर्माने के अलावा मैच फीस का 15 प्रतिशत अतिरिक्त जुर्माना भी देना होगा. गिल को सजा के तौर पर पैसे वापस करने होंगे क्योंकि उन्होंने मैच फीस का 115 प्रतिशत जुर्माना देना होगा. इसके अलावा, ऑस्ट्रेलिया पर भी भी स्लो ओवर-रेट के चलते 80% का जुर्माना लगा है.