Zakir Naik Fifa World Cup : कतर ने FIFA World Cup के लिए इस्लामिक धर्मगुरू जाकिर नाइक (Zakir Naik) को आमंत्रित किया है जिसकी जानकारी कतर के स्पोर्ट्स चैनल अलकास के प्रेजेंटर फैसल अलहाजरी ने ट्वीट करके दी. फैसल अलहाजरी के मुताबिक जाकिर नाइक कतर (Qatar) में ही मौजूद हैं और पूरे टूर्नामेंट के दौरान वो धार्मिक व्याख्यान देंगे. इस बाबत जर्नलिस्ट जैन खान ने एक ट्वीट कर कहा कि हमारे लोकप्रिय इस्लामिक विद्वान डॉ. जाकिर नाइक FIFA World Cup के लिए कतर पहुंचे हैं.
मालूम हो कि भारत ने जाकिर नाइक को भगोड़ा (Fugitive) घोषित किया हुआ है. साल 2016 में नाइक के इस्लामिक रिसर्च फाउंडेशन को धार्मिक समुदायों के बीच दुश्मनी और घृणा को बढ़ावा देने के आरोपों के बाद बैन कर दिया गया था. मालूम हो कि गृह मंत्रालय ने इस्लामिक रिसर्च फाउंडेशन को पांच साल के लिए प्रतिबंधित किया था.