भारतीय महिला हॉकी टीम (Indian women's hockey team) ने क्वॉर्टर फाइनल में 3 बार की गोल्ड मेडलिस्ट ऑस्ट्रेलिया (Australia) को हराकर इतिहास रच दिया. इसी के साथ ही भारतीय महिला टीम पहली बार ओलंपिक के सेमीफाइनल में पहुंची है. इस पर खेल जगत में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है.
इस मौके पर पीएम मोदी (PM Modi) ने महिला हॉकी टीम को बधाई दी. वहीं, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने भी बधाई देते हुए कहा कि Hurray लड़कियों ने इतिहास रच दिया. साथ ही स्मृति ईरानी ने लिखा... नाज है.
वहीं, खेल मंत्री अनुराग ठाकुर, केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू, सीएम योगी और सीएम केजरीवाल समेत तमाम नेताओं ने भी भारतीय महिला हॉकी टीम की ऐतिहासिक जीत पर बधाई दी.