गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि MSP की व्यवस्था थी और हमेशा ऐसे ही बनेगी रहेगी. दिल्ली में अमित शाह ने अटल जयंती के मौके पर एक सभा को संबोधित करते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी जब से प्रधानमंत्री बने तब से वह किसानों के हित के बारे में सोच रहे हैं. उन्होनें कहा कि मोदी सरकार ने MSP को डेढ़ गुणा बढ़ाया है, उसे कैसे खत्म किया जा सकता है. शाह ने विपक्षी पार्टियों के उपर MSP को लेकर झूठ फैलाने का आरोप लगाया.