इतिहास के सबसे बेहतरीन फुटबॉलरों में शुमार लियोनेल मेसी (Lionel Messi) के होटल (Hotel) के कमरे में चोरी हो गई है. रिपोर्ट्स के मुताबिक मेसी अपने क्लब पीएसजी के लिए चैंपियंस लीग (UCL) मैच खेल रहे थे, उसी समय चोरों ने उनके होटल के कमरे में घुसकर गहने और नकदी की चोरी कर ली. घटना उनके 5 स्टार होटल कमरे में हुई, जहां वह पेरिस में अपनी पत्नी और 3 बच्चों के साथ रहते हैं.
द सन की एक रिपोर्ट के मुताबिक, चोरी किए गए गहनों की कीमत हजारों पाउंड में थी. होटल के साथ-साथ स्थानीय पुलिस भी मामले की जांच कर रही हैं. वहीं इस घटना के बाद 34 वर्षीय मेसी के अलावा उनकी पत्नी एंटोनेला रोकुजो और उनके 3 बच्चों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. बता दें कि PSG के साथ करार के बाद मेसी फिलहाल पेरिस में एक लग्जरी होटल में ठहरे हुए हैं. जहां वह होटल में 4 कमरे वाले रॉयल सूट के लिए हर रात के लिए करीब 23,000 डॉलर का भुगतान कर रहे हैं.