पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इमरान खान ने ट्विटर पर एक नजदीकी मुकाबले में भारतीय कप्तान विराट कोहली को पीछे छोड़ दिया है. दरअसल, ICC ने अपने ट्विटर हैंडल पर पूछा था कि दुनिया का बेहतरीन क्रिकेटर कौन है. इस लिस्ट में विराट कोहली, इमरान खान, एबी डीविलियर्स और ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम की पूर्व कप्तान मेग लैनिंग शामिल थीं जिसमें सबसे ज्यादा 47.3 प्रतिशत वोट इमरान खान को मिले जबकि विराट को 46.2 प्रतिशत वोट मिले. वहीं डीविलियर्स को 6 प्रतिशत और मेग लैनिंग को 0.5 प्रतिशत वोट मिले.