Hrithik Roshan on Aryan Khan: बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन एक बार फिर आर्यन खान के सपोर्ट में आए हैं. ड्रग्स केस में गिरफ्तार शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के बेटे आर्यन को बेल न मिलने पर ऋतिक ने हैरानी जताई है. उन्होंने इसे दुखद बताया.
ऋतिक रोशन ने इंस्टा स्टोरी पर एक वीडियो पोस्ट किया है. इसमें सुप्रीम कोर्ट के सीनियर वकील दुष्यंत दवे से आर्यन खान केस को लेकर पत्रकार फ़ाए डिसूज़ा की बातचीत है. वकील दवे हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट के कई जजमेंट का जिक्र कर रहे हैं और कह रहे हैं कि आर्यन खान को तो तुरंत बेल मिलनी चाहिए. उन्होंने एक जजमेंट को पढ़ते हुए कहा कि इस केस में तो 430 ग्राम ड्रग्स मिलने पर भी आरोपी को कोर्ट ने तुरंत बेल दे दी थी. जबकि यहां तो ड्रग्स की कोई रिकवरी ही नहीं हुई है.
Hrithik Roshan Birthday: क्या आप जानते हैं एक्टर से जुड़े ये फैक्ट्स
ऋतिक ने ये वीडियो पोस्ट कर लिखा- अगर ये तथ्य हैं तो जो हो रहा है वो काफी दुखद है. उन्होंने कहा कि आर्यन खान के पास से कोई भी बरामदगी नहीं हुई है, इसके बावजूद आर्यन की बेल खारिज की गई. इससे पहले भी ऋतिक ने आर्यन के सपोर्ट में लंबा पोस्ट लिख कर कहा था कि, ऐसे हालात में आर्यन को घबराना नहीं है और परेशानियों का डटकर सामना करना है.
ये भी देखें : अनुभव सिन्हा की 'Bheed' का हिस्सा होंगे राजकुमार राव और भूमि पेडनेकर, दोनों ने किया नए प्रोजेक्ट का ऐलान