बॉलीवुड एक्टर राजकुमार राव (Rajkumar Rao) और भूमि पेडनेकर (Bhumi Pednekar) की जोड़ी जल्द ही स्क्रीन पर देखने को मिलेगी. दोनों कलाकार डायरेक्टर अनुभव सिन्हा (Anubhav Sinha) की फिल्म ‘भीड़’ (Bheed) में नजर आएंगे. इस फिल्म में राजकुमार के साथ भूमि लीड एक्ट्रेस के रोल में नजर आएंगी. राजकुमार और भूमि दोनों ने सोशल मीडिया पर अपनी अपकमिंग फिल्म के बारे में जानकारी दी.
राजकुमार ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर भूमि पेडनेकर के साथ फोटो शेयर कर लिखा है ‘सोशियो-पॉलिटिकल ड्रामा ‘भीड़’ में भूमि पेडनेकर के साथ स्क्रीन शेयर करने को लेकर बेहद एक्साइटेड हूं. अपने काम को लेकर कमिटमेंट के मामले में किसी से कम नहीं है, मैं उनके साथ इस सफर को शुरु करने को लेकर काफी उम्मीद से भरा हुआ हूं.’
ऐसा ही कुछ भूमि ने भी अपनी इंस्टा स्टोरी पर लिखा. भूमि ने कहा कि वो राजकुमार और अनुभव सिन्हा के साथ काम करने को लेकर काफी एक्साइटेड हैं. सामाजिक मुद्दों पर फिल्म बनाने वाले अनुभव ‘थप्पड़’, ‘मुल्क’ और ‘आर्टिकल 15’ जैसी फिल्मों में अपने निर्देशन का दमखम दिखा चुके हैं.
ये भी देखें : Sooryavanshi फिल्म का नया गाना 'Mere Yaaraa' हुआ रिलीज, अक्षय कुमार और कटरीना कैफ का दिखा रोमांटिक अंदाज