'महारानी' हुमा कुरैशी
बॉलीवुड इंडस्ट्री में हुमा कुरैशी के बेहतरीन अभिनय की तूती बोलती है. अपनी पहली फिल्म से उन्होंने अच्छे अच्छों को अपने अभिनय का लोहा मानने के लिए मजबूर कर दिया था. 28 जुलाई 1986 को दिल्ली में जन्मीं हुमा ने बॉलीवुड में आज वो मुकाम हासिल कर लिया कि अब उनकी पहचान इंडस्ट्री की 'महारानी' के तौर पर की जाती है. अब तक तीन फिल्मफेयर जीत चुकी हुमा का सफर जारी है और उनके फैंस को पूरा विश्वास है कि वो आने वाले समय में भी उन्हें एक से एक नायब किरदार निभाते देखेंगे.
हुमा का परिवार
हुमा के पिता दिल्ली में रेस्टोरेंट चेन चलते हैं. उनकी मां अमीना कुरैशी मूलत कश्मीरी हैं. हुमा का एक भाई भी है जिसका नाम शाकिब सलीम है. शाकिब भी अपनी बहन की तरह ही एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में हैं और कईं फिल्मों में नजर भी आ चुके हैं.
हुमा की पढ़ाई और मॉडलिंग करियर
हुमा का बचपन साउथ दिल्ली के कालकाजी इलाके में बीता. उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी के गार्गी कॉलेज से हिस्ट्री में ग्रेजुएशन किया है. इसके बाद उन्होंने थिएटर ज्वाइन कर लिया. साथ ही बतौर मॉडल भी असाइनमेंट्स करने शुरू किए. कई नाटकों और डाक्यूमेंट्री फिल्मों में काम करने के बाद हुमा ने एक्टिंग में करियर बनाने के लिए दिल्ली से मुंबई का रुख किया. यहां आकर उन्होंने जानी मानी कंपनी हिंदुस्तान यूनीलिवर के साथ दो साल का कांट्रेक्ट साइन किया और लगातार दो साल तक कंपनी के लिए कई विज्ञापन किए. उन्होंने शाह रुख खान के साथ नैरोलेक पेंट्स की एड में भी काम किया.
कैसे हुई फिल्मी करियर की शुरूआत
एक दफा सैमसंग मोबाइल के एक टीवी विज्ञापन के दौरान जाने माने फिल्म निर्देशक अनुराग कश्यप ने उनकी एक्टिंग स्किल्स को पहचाना और उन्हें अपनी आने वाली अगली 3 फिल्मों के लिए साइन कर लिया. यहीं से हुमा के लिए बॉलीवुड इंडस्ट्री के दरवाजे खुले.
साल 2012 में आई फिल्म 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' से उन्होंने बॉलीवुड में कदम रखा. बिहार की पृष्ठभूमि पर अपने देसी अंदाज में बनी इस फिल्म ने बड़े परदे पर आग लगा दी. इस फिल्म में हुमा की एक्टिंग को भी लोगों ने खूब सराहा. फिल्म में उनकी शानदार एक्टिंग के कारण उन्हें बेस्ट फीमेल डेब्यू के फिल्म फेयर अवार्ड समेत कई दूसरे अवार्ड्स के लिए भी नामिनेट भी किया गया. इसी साल फिल्म का दूसरा पार्ट भी आया और हुमा ने इसमें भी अपने रोल को लेकर खूब वाहवाही लूटी.
हुमा की फिल्में
साल 2012 में ही हुमा की एक फिल्म आई 'तृष्णा' और इसी साल हुमा एक रोमांटिक फिल्म 'लव शव ते चिकन खुराना' में लीड रोल में भी दिखाई दीं. इसके बाद 2013 में फिल्म 'एक थी डायन' में वे इमरान हाशमी के साथ लीड रोल में नजर आईं. आगे चलकर इनकी 2013 में ही फिल्म 'शार्ट्स', 2014 में 'डेढ़ इश्किया' और 2015 में फिल्म 'बदलापुर' आई. इन सभी में लोगों ने हुमा के अभिनय की जमकर तारीफ की. लेकिन सबसे ज्यादा तारीफ हुमा को मिली Sonyliv की वेब सीरीज महारानी से, जिसमें उनके अभिनय को तो जमकर सराहा ही, साथ ही सीरीज को IMDb पर 7.5 / 10 रेटिंग भी मिली.