सोमवार को खेले गए बेहद रोमांचक मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद (Hyderabad) ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore ) 4 रनों से मात दी. पहले बल्लेबाजी करते हुए हैदराबाद ने जेसन रॉय के 44 और केन विलियम्सन के 31 रनों की बदौलत स्कोरबोर्ड पर 141 रन लगा दिए. RCB की बेहद मजबूत बैटिंग लाइन के सामने टारगेट बहुत छोटा नजर आ रहा था लेकिन ऑरेंज आर्मी के बॉलर्स जिन मजबूत इरादों के साथ मैदान पर उतरे, उसे शायद विराट ब्रिगेड के खिलाड़ी भांप नहीं सके.
ये भी देखें । FIH Hockey Stars Awards: इंडियन हॉकी प्लेयर्स ने 8 अवॉर्ड जीतकर किया क्लीन स्वीप, Belgium भड़का
टारगेट का पीछा करने उतरी बैंगलोर के लिए देवदत्त पडीक्कल ने 41 रनों की पारी खेली तो ग्लेन मैक्सवेल ने 40 रन बनाए लेकिन वो टीम की हार को टालने के लिए नाकाफी साबित हुए. हैदराबाद के सभी गेंदबाजों के खाते में 1-1 विकेट आया और उन्होंने बेहद मजबूत RCB के विजयरथ को रोक दिया.