शुक्रवार को TMC चीफ ममता बनर्जी (Mamta Banerjee) ने BJP और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) पर तीखा हमला बोला. ममता ने आरोप लगाया कि राज्य में चुनाव EC नहीं बल्कि अमित शाह करा रहे हैं. कूचबिहार में एक रैली को संबोधित करते हुए दीदी ने लोगों से अपील कि के वो TMC को 200 से अधिक सीटें जिताएं, नहीं तो BJP अपनी धन शक्ति का इस्तेमाल कर 'गद्दारों' को खरीद लेगी. PM मोदी पर प्रहार करते हुए ममता ने कहा कि मैं आपकी पार्टी की सदस्य नहीं हूं जो आप मुझे दूसरी सीट से चुनाव लड़ने का सुझाव दें.