TMC सांसद और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी ने रविवार को अपने विरोधी दल भाजपा को सीधी चुनौती दी है. अभिषेक ने एक रैली में कहा कि अगर उन पर लगे भ्रष्टाचार के आरोप साबित होंगे तो वह सार्वजनिक रूप से फांसी लगा लेंगे. साथ ही उन्होंने कहा कि अगर केंद्र सरकार परिवार के एक ही सदस्य के राजनीति में आने की अनुमति देने संबंधी कानून लेकर आएगा तो वह राजनीति छोड़ देंगे. अभिषेक बनर्जी ने कहा कि कैलाश विजयवर्गीय से लेकर शुभेन्दु अधिकारी तक, मुकुल रॉय से राजनाथ सिंह तक, आपके परिवार के अन्य सदस्य हैं जो बीजेपी के अहम पदों पर काबिज हैं.